Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना वायरस के नए मामले दो लाख से कम - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना वायरस के नए मामले दो लाख से कम

देश में कोरोना वायरस के नए मामले दो लाख से कम

0
देश में कोरोना वायरस के नए मामले दो लाख से कम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान दो लाख से कम नए मामले सामने आए हैं और 3,511 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 89.26 फीसदी हो गई।

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 24 लाख 30 हजार 236 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 85 लाख 38 हजार 999 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,96,427 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 69 लाख 48 हजार 874 हो गया।

इस अवधि में तीन लाख 26 हजार 850 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,40,54,861 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 89.26 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,33,934 कम होकर 25 लाख 86 हजार 782 हो गये हैं।

इसी दौरान 3,511 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 9.16 फीसदी पर आ गई है, वहीं मृत्युदर 1.14 फीसदी पर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 20790 कम होकर 330215 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 42320 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5182592 हो गई है जबकि 592 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 89212 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 18414 घटकर 259559 रह गई तथा 36039 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2098674 हो गई है जबकि 196 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7554 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 32551 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 440456 हो गई है। वहीं 529 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 25811 हो गया है। राज्य में अब तक 1983948 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3032 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 24578 रह गयी है। यहां 207 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23409 हो गई है। वहीं 1370431 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 1283 कम होकर 39206 रह गये हैं, जबकि अब तक 3146 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 513968 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5475 घटकर 203762 हो गए हैं।

राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1379837 हो गई है जबकि 10222 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 7437 बढ़कर 301580 हो गयी है तथा अब तक 20872 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 1554759 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 8177 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 76703 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 19362 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1577720 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4836 घटकर 60938 रह गए हैं। वहीं 879625 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12646 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4113 घटकर 53653 रह गये हैं तथा अब तक 706003 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7618 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 2509 घटकर 54996 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 475011 हो गयी है जबकि 13468 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 6163 घटकर 68971 रह गये हैं तथा अब तक 9621 लोगाें की मौत हुई है।

वहीं 713065 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 4697 घटकर 38119 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 7607 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 696059 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1940 घटकर 128585 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14517 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1141871 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 2749 कम होकर 37943 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4642 लोगों की मौत हुई है, जबकि 649835 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7806, उत्तराखंड में 5927, झारखंड में 4871, जम्मू-कश्मीर में 3609, ओडिशा में 2516, हिमाचल प्रदेश में 2827, असम में 2823, गोवा में 2421, पुड्डुचेरी में 1382, चंडीगढ़ में 709, मणिपुर में 705, त्रिपुरा में 470, मेघालय में 483, सिक्किम में 232, नागालैंड में 297, लद्दाख में 178, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 104, अरुणाचल प्रदेश में 102, मिजोरम में 34, लक्षद्वीप में 24 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।