Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में एक दिन में कोरोना के 30 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम - Sabguru News
होम India City News देश में एक दिन में कोरोना के 30 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम

देश में एक दिन में कोरोना के 30 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम

0
देश में एक दिन में कोरोना के 30 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,776 सक्रिय मामले कम हुए है और 1,576 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी।

इस बीच शनिवार को 38 लाख 10 हजार 554 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार 572 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58,419 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,81,965 हो गया। इस दौरान 87 हजार 619 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 87 लाख 66 हजार 009 हो गई हैं। सक्रिय मामले 30 हजार 776 कम होकर सात लाख 29 हजार 243 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,576 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 86 हजार 713 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.44 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,143 सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 1,35,708 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 10,373 और मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,10,356 हो गयी है जबकि 682 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,356 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 817 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,07,300 रह गयी है तथा 13,145 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 26,78,499 हो गयी है जबकि 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,948 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6,178 कम होकर 1,30,894 रह गए हैं। वहीं 161 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 3,3763 हो गया है। राज्य में अब तक 26,37,279 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में 73 की कमी आने के साथ इनकी संख्या घटकर 2,372 रह गयी है। यहां सात और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,907 हो गयी है। वहीं 14,04,889 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 461 घटकर 18,568 रह गये हैं, जबकि अब तक 3,556 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,90,072 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 65,244 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 17,67,404 हो गयी है जबकि 12,269 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 10,229 घटकर 78,780 रह गयी है तथा 180 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,015 हो गयी है। वहीं 23,04,885 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 386 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 4,957 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 51 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 22,132 हो गयी है तथा 16,77,050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 531 घटकर 9531 रह गये हैं। वहीं 9,67,415 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,377 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 285 घटकर 2442 रह गए हैं तथा अब तक 7,77,995 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8,737 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 752 घटकर 8,087 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,67,883 हो गयी है जबकि 15,802 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 651 घटकर 6,579 रह गये हैं तथा अब तक 10,028 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 8,05,542 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में सक्रिय मामले 263 घटकर 2,677 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 9,216 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,55,324 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 322 बढ़कर 23,013 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17,295 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 14,39,215 स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 152 घटकर 3,396 रह गए हैं। राज्य में मृतकों का कुल आंकड़ा 9,543 हो गया है। राज्य में 70,6461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8891, उत्तराखंड में 7026, झारखंड में 5099, जम्मू-कश्मीर में 4238, असम में 4178, हिमाचल प्रदेश में 3439, ओडिशा में 3550, गोवा में 2984, पुड्डुचेरी में 1720, मणिपुर में 1039, चंडीगढ़ में 806, मेघालय में 776, त्रिपुरा में 646, नागालैंड में 468, सिक्किम में 291, लद्दाख में 201, अरुणाचल प्रदेश में 159, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 81, लक्षद्वीप में 46 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।