Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक दिन में 92 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले घटे - Sabguru News
होम India City News एक दिन में 92 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले घटे

एक दिन में 92 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले घटे

0
एक दिन में 92 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले घटे

नई दिल्ली। देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के 86 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, वहीं 92 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में साढ़े चार हजार से अधिक की गिरावट आई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 92043 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 49,41,628 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 4,567 की कमी आई है और अब यह 9,56,402 रह गई है। शनिवार को 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए थे जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम हो गए थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान 88,600 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 59,92,533 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,124 मरीजों की मौत हो गई जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 94,503 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 15.96 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गए हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.46 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3,655 कम होकर 2,69,535 हो गए हैं जबकि 430 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,191 हो गई है। इस दौरान 23,644 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,16,450 हो गई।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,308 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,01,801 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,503 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,55,719 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,889 कम होने से सक्रिय मामले 65,794 रह गये। राज्य में अब तक 5,663 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,97,294 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 2311 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 57,086 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5517 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,20,232 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,336 हो गई है तथा 9233 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,19,448 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 52,753 हो गए तथा 656 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,14,530 हो गई है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 34,476 हो गए हैं और 783 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,70,193 हो गई है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1150 कम होने से यह संख्या 29,717 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,193 हो गयी है तथा अब तक 2,32,912 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 30234 सक्रिय मामले हैं और 1100 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,54,499 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 25544 सक्रिय मामले हैं तथा 4721 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,13,975 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 19,483 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 86,013 हो गयी है जबकि अब तक 3188 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,228 है तथा 95,490 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2181 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,463 हैं तथा 3406 लोगों की मौत हुई है और 1,11,777 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12754 हो गए हैं। राज्य में 886 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,63,432 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1426, हरियाणा में 1291, जम्मू-कश्मीर में 1125, छत्तीसगढ़ में 817, झारखंड में 670, असम में 638, उत्तराखंड में 566, पुड्डुचेरी में 500, गोवा में 391, त्रिपुरा में 270, चंडीगढ़ में 145, हिमाचल प्रदेश में 164, मणिपुर में 64, लद्दाख में 57, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, मेघालय में 43, सिक्किम में 31, नागालैंड में 16, अरुणाचल प्रदेश में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।