Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में 2.5 लाख के पार पहुंची कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या - Sabguru News
होम Breaking भारत में 2.5 लाख के पार पहुंची कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या

भारत में 2.5 लाख के पार पहुंची कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या

0
भारत में 2.5 लाख के पार पहुंची कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.48 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2.5 लाख के पार पहुंच गया है।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 24,46, 674 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,48,421 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 हो गया। वहीं इस दौरान 3,55,338 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,93,82,642 हो गई।

देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,04,099 है। इसी अवधि में 4205 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.04 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.87 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 31803 घटकर 5,61, 347 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 71,966 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 45,41, 391 हो गई है जबकि 793 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77, 191 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4233 बढ़कर 424309 हो गए हैं तथा 32,976 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1537138 हो गई है जबकि 79 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5958 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 16446 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 587472 हो गयी है। वहीं 480 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 19852 हो गया है तथा अब तक 1405869 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1449 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 83809 रह गयी है। यहां 347 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20010 हो गयी है। वहीं 1244880 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 2661 कम होकर 60136 रह गये हैं जबकि 2803 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 444049 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5735 बढ़कर 195102 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1118933 हो गयी है जबकि 8899 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 9792 बढ़कर 162181 हो गई है तथा अब तक 16178 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 1260150 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9214 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 216057 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 16043 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1313112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 3268 घटकर 121836 रह गये हैं। वहीं 740283 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 199 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10941 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 143 बढ़कर 111366 हो गए हैं तथा अब तक 573271 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6595 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 1056 बढ़कर 76856 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 371494 हो गई है जबकि 10918 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4326 घटकर 131832 रह गये हैं तथा अब तक 8629 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 563133 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 4235 घटकर 108997 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 5910 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 525345 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1010 बढ़कर 127673 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12593 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 892474 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 3004 कम होकर 102100 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3429 लोगों की मौत हुई है जबकि 507041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5996, झारखंड में 4085, उत्तराखंड में 4014, जम्मू-कश्मीर में 2837, ओडिशा में 2215, हिमाचल प्रदेश में 2002, असम में 1838, गोवा में 1804, पुड्डुचेरी में 1018, चंडीगढ़ में 585, मणिपुर में 509, त्रिपुरा में 422, मेघालय में 242, सिक्किम में 177, लद्दाख में 157, नागालैंड में 156, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 78, अरुणाचल प्रदेश में 1893, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।