Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना के 3.68 लाख से अधिक नए मामले - Sabguru News
होम Breaking भारत में कोरोना के 3.68 लाख से अधिक नए मामले

भारत में कोरोना के 3.68 लाख से अधिक नए मामले

0
भारत में कोरोना के 3.68 लाख से अधिक नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के भयावह रूप लेने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान इसके 3,68,147 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ के करीब पहुंच गई है और इस अवधि में 3,417 लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्या 2,18,959 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह रही कि तीन लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,10,347 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 71 लाख 98 हजार 207 लोगों काे टीका लगाया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,68,147 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 99 लाख 25 हजार 604 हो गया। इस दौरान 3,00,732 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 62 लाख 93 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 34,13,642 हो गयी है। वहीं 3417 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,18,959 हो गया है।

देश में रिकवरी रेट घटकर 81.77 प्रतिशत रह गयी जो कि चिंता की बात है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.13 फीसदी हो गई है, जो कि कुछ राहत की बात है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.1 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4622 की बढ़ोतरी होने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 6,70,459 हो गई है। इस दौरान राज्य में 51,356 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 39,81,658 हो गई है जबकि 669 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,284 हो गया है।

इस अवधि में कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 16,368 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 4,21,456 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 16,011 तक पहुंच गया है तथा अब तक 11,64,398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केरल में इस दौरान 15,614 सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 3,39,783 हो गयी तथा 15,493 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,77,294 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5405 हो गई है।

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत अभी भी जारी है। जहां बत्रा, सर गंगाराम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो गई। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 4457 की कमी होने से सक्रिय मामले घटकर 92,290 रह गये है। यहां 407 और लोगों की मौत होने से अब तक 16,966 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 10,85,690 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 12426 बढ़कर 1,43,178 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,93,708 हो गयी है जबकि 8136 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 3039 बढ़कर 1,20,444 हो गई है तथा अब तक 10,72,322 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 560 से घटकर 80,135 हो गए हैं और अभी तक 2417 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,73,933 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6081 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 2,95,752 हो गई हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 13,162 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 10,04,447 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 732 सक्रिय मामलों के घटने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,367 रह गई है। राज्य में 6,27,051 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि इस महामारी से अभी तक 9009 लोगों की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों में 1322 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 87,189 रह गई हैं तथा अब तक 4,95,367 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5812 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 60,108 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,15,845 हो गई है जबकि 9317 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1,46,818 हो गये हैं तथा अब तक 7508 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 4,40,276 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,05,270 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 4486 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,05,132 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 1836 सक्रिय मामलों का उछाल आने से इनकी कुल संख्या 1,18,495 हो गई हैं और इस महामारी से अब तक 11,539 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 7,33,359 लोग ठीक हो गए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 1,09,946 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2739 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,84,955 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 4558, जम्मू-कश्मीर में 2370, उत्तराखंड में 2802, ओडिशा में 2068, झारखंड में 2944, हिमाचल प्रदेश में 1569, असम में 1360, गोवा में 1274, पुड्डुचेरी में 833, चंडीगढ़ में 496, त्रिपुरा में 399, मणिपुर में 415, मेघालय में 179, सिक्किम में 149, लद्दाख में 145, नागालैंड में 109, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 69, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 16, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव और लक्षद्वीप में चार-चार लोगों की मौत हुई है।