Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2.33 लाख नए मामले - Sabguru News
होम India City News भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2.33 लाख नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2.33 लाख नए मामले

0
भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2.33 लाख नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड 2.33 लाख नए मामले दर्ज किए गए।

विभिन्न राज्यों की ओर से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में दो लाख 33 हजार 757 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 21 हजार 683 हो गयी है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,22,839 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,66,889 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

इसी दौरान देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख से अधिक बढ़कर और 1,03,273 तक पहुंचकर अब 16,73,016 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,338 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 1,75,673 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 87.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 11.52 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.20 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 17,974 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 6,38,034 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 63,729 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37 लाख के पार 37,03,584 पहुंच गई है।

इसी अवधि में 45,335 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 30 लाख के पार 30,04,391 हो गई है तथा सबसे अधिक 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 59,551 तक पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 2534 और बढ़कर 1,24,303 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,74,289 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 138 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5580 हो गई है।

वहीं आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 20,828 और बढ़कर 1,50,676 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,583 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,33,461 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 6,696 बढ़कर 61 हजार को पार कर 61,005 हो गए हैं। यहां अब तक 11,793 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 7,30,825 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10,754 और बढ़कर 1,07,334 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,190 हो गया है तथा अब तक 10,03,985 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6,218 बढ़कर 70,188 हो गए तथा 3792 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11 लाख 32 हजार 267 हो गया है जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4877 हो गयी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 712 बढ़कर 30,745 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,52,190 हो गई है जबकि 7772 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61,593 हो गयी है तथा अभी तक 13,032 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,96,759 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 59,183 हो गये हैं तथा अब तक 3,20,955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4425 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 49,737 हो गये हैं तथा अब तक 5170 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,29,781 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस अवधि में 3299 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 33,817 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3354 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,04,906 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 41,047 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,506 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,92,242 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 33,514 हो गये हैं और 1809 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,11,008 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 35,592 पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,05,266 पहुंच गयी है जबकि 7373 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 33,466 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1688 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,72,403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3072, जम्मू-कश्मीर में 2048, ओडिशा में 1938, उत्तराखंड में 1819, असम में 1127, झारखंड में 1376, हिमाचल प्रदेश में 1168, गोवा में 868, पुड्डुचेरी में 702, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 408, मेघालय में 152, सिक्किम में 136, लद्दाख में 132, नागालैंड में 94, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 63, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।