भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विदेश से पांच दिन पहले लौटी एक युवती में कोरोना वायरस का संक्रमण आज पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे शहर में 72 घंटे का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। यह भोपाल का पहला मामला है और इसके पहले चार प्रकरण जबलपुर में सामने आए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भोपाल में प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक 26 वर्षीय युवती विदेश में अध्ययन कर रही है। वह 17 मार्च को लंदन से नियमित विमान सेवा से दिल्ली लौटी और फिर वहां से शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल वापस आई।
बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रारंभिक जांच में युवती में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। भोपाल में ऐहतियात के तौर पर युवती के स्वाब का नमूना जांच के लिए लिया गया और आज रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई। इसके बाद प्रशासन ने आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाए और युवती को आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की गई।
इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवती के संपर्क में कौन कौन से व्यक्ति आए। इस बीच भोपाल शहर आज जनता कर्फ्यू के आह्वान के कारण पूरी तरह बंद है। लॉकडाउन के कारण अगले दो दिन भी शहर में सभी दुकानें आदि बंद रखने के साथ ही लोगों से अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।
इसके दो दिन पहले जबलपुर में दो परिवारों के चार व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं। इनमें से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति दुबई से और एक छात्र जर्मनी से लौटा था। जबलपुर और आसपास के जिलों में से लॉकडाउन किया गया है।