कोटा। राजस्थान के कोटा में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के खतरे की आशंका के चलते संभागीय आयुक्त कार्यालय आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय आयुक्त कार्यालय में सोमवार को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को खाली करवा लिया गया था। इसके बाद आज भी कोटा संभागीय आयुक्त कार्यालय बंद है और सारा कार्यालय सैनिटाइज कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त के निर्देश पर रविवार को कार्यालय के सभी कर्मचारियों का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी टेस्ट के लिए नमूने लिए गए थे। इनमें एक कर्मचारी कोराना वायरस संक्रमित पाया गया था। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यालय में कामकाज बंद हो गया था।