Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा हलचल ने दानवीरों के सहयोग से वितरित की खाद्य सामग्री - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा हलचल ने दानवीरों के सहयोग से वितरित की खाद्य सामग्री

भीलवाड़ा हलचल ने दानवीरों के सहयोग से वितरित की खाद्य सामग्री

0
भीलवाड़ा हलचल ने दानवीरों के सहयोग से वितरित की खाद्य सामग्री

भीलवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते अपने घरों में कैद 2 हजार जरुरतमंद परिवारों सहित समाचार पत्र के हॉकर्स को न्यूज एप्प भीलवाड़ा हलचल ने आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई। इसमें शहर के आधा दर्जन से ज्यादा दानवीरों ने सहयोग किया।

भीलवाड़ा के जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक गौरीकांत शर्मा ने दानवीरों की मौजूदगी में भीलवाड़ा हलचल कार्यालय से सामग्री वितरण करने के साथ ही सामग्री वितरण की गाड़ी को रवाना किया। शर्मा ने हलचल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे जरुरतमंद लोगों को राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में इन जैसे दानवीरों की मदद से ही लोगों के जीवनयापन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जा सकती है। जिला प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग की टीमें कोरोना से जंग में कंधे से कंधा मिलाकर साथ प्रयास कर रहे हैं। ये प्रयास तभी सार्थक हो पाएंगे जब शहर के दानवीर आगे आएंगे। उनके इन प्रयासों से ही हम इस कोरोना रूपी दुश्मन से आसानी से निपट सकते हैं।

भीलवाड़ा हलचल ने प्रकाश जैन, रणवीरसिंह खटीक, अमित चौधरी, इकरार सिंह, रजत सोनी, टोनी लक्षवाणी व करण प्रजापत के सहयोग से 2100 किलो आटा, 1 हजार किलो चाय, 300 किलो नमक, 25 किलो हल्दी, 50 किलो मिर्च, 300 किलो चावल, 150 किलो तेल, 100 किलो दाल और 101 किलो आलू का वितरण शहर की जवाहरनगर, पांसल रोड़, गायत्रीनगर, चपरासी कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, दादाबाड़ी, मालीखेड़ा, संजय कॉलोनी, शास्त्रीनगर, कावांखेड़ा कच्ची बस्ती, श्रीराम कॉलोनी, ग्रोथ सेंटर क्षेत्र के करीब 2 हजार परिवारों सहित समाचार पत्र वितरक में करवाया।

यह वितरण कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के सहयोग से मिले सरकारी वाहन के जरि समाचार पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष अशोक खटीक, संपत माली, अंकुर सनाढ्य द्वारा किया गया। इस मौके पर भीलवाड़ा हलचल के सीईओ राजकुमार माली, विज्ञापन प्रबंधक अनिल मलिक, लक्की वैष्णव, राजेंद्रसिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।