सोनीपत। लॉकडाऊन और धारा 144 लगाने के बावजूद बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ कम कर पाने में विफल रहने पर हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार से पेट्रोल पंपों पर आम वाहनों को पेट्रोल, डीजल, सीएनजी देने पर बंदी लगा दी गई।
जिलाधीश डॉ. अंशज सिंह ने आज इस आशय के आदेश दिए। उनके आदेशानुसार सरकारी वाहन, सरकारी ड्यूटी में लगे निजी वाहन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड/टेंडर्स, ऐसे वाहन जो बीमार अथवा घायल को लेकर जा रहे हों, ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए घर-घर जाने वाली कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां जिन्हें नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका द्वारा अधिकृत किया गया हो, जिला में प्रशासन को निर्बाध सेवा देने वाले वाहन तथा ऐसे वाहन जिन्हें जिला प्रशासन की तरफ से अधिकृत किया गया हो, अत्यावश्यक वस्तुओं को वितरित करने वाले वाहनों को ही पेट्रोल, डीजल और सीएनजी दिया जाएगा।