जालंधर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्कसवादी-लैनिनवादी) न्यू डेमोक्रेसी ने राज्य में जारी कर्फ्यू दौरान किसी कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने की निंदा की है।
भाकपा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड अजमेर सिंह ने गुरूवार को कहा कि रोजमर्रा की जरुरतों के लिए घर से बाहर निकले लोगों के साथ मारपीट और अपमानित करने जैसी कार्यवाहियों अतिनिंदनीय हैं।
अचानक लॉकडाउन की घोषणा ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। दैनिक वेतन भोगी, खेत मज़दूर, रेहड़ी वाले, रिक्शा चालक का जीवन कठिन हो गया है। पुलिस लोगों की सहायता करने की बजाए उन्हें अपमानित करके भय का माहौल बना रही है।
सिंह ने पुलिस की इन शर्मनाक कार्यवाहियों को बंद करने और लोगों को मुफ़्त राशन, दवाएं, साफ़ सफ़ाई का जरुरी समान पहुंचाने का प्रबंध करने की मांग की है।