Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से घर घर राशन पहुंचाने की योजना विफल - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से घर घर राशन पहुंचाने की योजना विफल

भीलवाड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से घर घर राशन पहुंचाने की योजना विफल

0
भीलवाड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से घर घर राशन पहुंचाने की योजना विफल

भीलवाड़ा। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में लगाए गए कर्फ़्यू के 7वें दिन भी कर्फ़्यू में ढील नहीं देने और आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति की शुरुआत भी नहीं हो पाने से आमजन बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं।

आम घरों में खाने पीने की समस्या हो गई है। क्षेत्र की सभी आटा चक्कियां बंद पड़ी हैं, हालांकि राज्य सरकार ने बुधवार रात्रि में ही फ़्लोर मिल खुलवाने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन भीलवाड़ा में अब तक ये निर्देश शायद नहीं पहुंचे हैं।

कलेक्टर राजेंद्र भट्ट द्वारा राशन से सम्बंधित जारी सरकारी आदेशों की प्रतियां सब घरों तक पहुंच गई हैं पर सार्वजनिक वितरण की प्रणाली और राशन सामग्री घर घर पहुंचाने के सरकारी दावे विफल हो गए हैं। लोगों को मजबूरी में अपने घर से भोजन और दवा का जुगाड़ करने के लिए निकलना पड़ रहा है।

प्रशासन ने गुरुवार से हरी सब्ज़ी पहुंचाने के निर्देश की ख़बरें प्रसारित करवाई पर कृषि मंडी अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की। आरके कालोनी छोटी पुलिया पर सौ से अधिक लोग सुबह नौ बजे सब्ज़ी के लिए घरों से निकल कर आ गए पर एक घंटे के इंतज़ार के बाद पुलिस के सायरन से घरों में भाग गए।