Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए मामले, रिकवरी दर 87.76 फीसदी - Sabguru News
होम Breaking कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए मामले, रिकवरी दर 87.76 फीसदी

कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए मामले, रिकवरी दर 87.76 फीसदी

0
कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए मामले, रिकवरी दर 87.76 फीसदी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 87.76 फीसदी हो गई।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,57,299 नये मामले सामने आये जबकि स्वस्थ होने लोगों की संख्या 3,57,630 रही। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 58 हजार 895 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 57 हजार 630 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,30,70,365 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 87.76 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,04,525 कम होकर 29 लाख 23 हजार 400 हो गए हैं।

इसी दौरान 4,194 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,95,525 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.12 फीसदी पर आ गई है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16112 कम होकर 369673 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 44493 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5070801 हो गई है जबकि 1263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 86618 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 11501 घटकर 306719 रह गए तथा 41032 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1979919 हो गई है जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6994 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 20716 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 514259 हो गई है। वहीं 353 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 24207 हो गया है। राज्य में अब तक 1829276 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4531 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 35683 रह गयी है। यहां 252 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 22831 हो गई है। वहीं 1354445 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 1362 कम होकर 44395 रह गए हैं, जबकि अब तक 3085 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 500247 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 22 बढ़कर 209156 हो गए हैं।

राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1323019 हो गई है जबकि 9904 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 11239 बढ़कर 274629 हो गयी है तथा अब तक 19598 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 1476761 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 10158 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 106276 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 18760 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1534176 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 5020 घटकर 76446 रह गये हैं। वहीं 852529 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 96 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12391 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 5100 घटकर 67625 रह गए हैं तथा अब तक 682100 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7394 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 3571 घटकर 63470 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 452318 हो गयी है जबकि 12888 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4597 घटकर 84421 रह गए हैं तथा अब तक 9469 लोगाें की मौत हुई है।

वहीं 686581 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 7955 घटकर 54397 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 7317 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 666893 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 671 बढ़कर 132181 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14054 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1083570 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5095 कम होकर 49312 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4339 लोगों की मौत हुई है, जबकि 627548 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7475, उत्तराखंड में 5600, झारखंड में 4760, जम्मू-कश्मीर में 3465, ओडिशा में 2430, हिमाचल प्रदेश में 2652, असम में 2588, गोवा में 2302, पुड्डुचेरी में 1295, चंडीगढ़ में 680, मणिपुर में 661, त्रिपुरा में 457, मेघालय में 414, सिक्किम में 220, नागालैंड में 258, लद्दाख में 173, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 98, अरुणाचल प्रदेश में 92, मिजोरम में 30, लक्षद्वीप में 22 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।