अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आपदा से उपजे हालात के बीच दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, भिक्षुक, निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंदों को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में शनिवार को 1000 फूड पैकेट वितरित किए गए।
बाबूगढ़, अंबेडकरनगर, जाटव बस्ती, रेगर बस्ती, कोली बस्ती, कमला बावड़ी, बाबू मोहल्ला केसरगंज, हजारीबाग, गुरनानी मोहल्ला गंज, दौराई, लोहागल कालबेलिया बस्ती, माकडवाली रोड, छतरी योजना आंतेड बस्ती, भगवान गंज, मीरशाली इन्दिरा कॉलोनी, नौसर घाटी कच्ची बस्ती, पत्रकार कालोनी झुग्गी झोपड़ी, आम का तालाब, तोपदडा, पाल बीचला, साधु बस्ती, रैगर बस्ती, बैरवा बस्ती, जादूगर, नागफनी, भजनगंज, कुम्हार बस्ती आदि क्षेत्रों में 1000 से अधिक जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट पहुंचाए गए।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव, महासचिव शिव कुमार बंसल, नरेश सत्यावना, सौरभ यादव, शैलेंद्र अग्रवाल, अभिलाषा बिश्नोई, हेमंत जोधा, देशराज मेहरा, अतुल अग्रवाल, बदरुद्दीन कुरैशी, बालकिशन यादव, अली अकबर घोसी, गजेंद्र सिंह यादव, मनीष यादव, शेख लतीफ, नितिन जैन, निखिल टण्डन, द्रोपदी कोली, शैलेश गुप्ता, शमसुद्दीन, नरेश सारवान, संजय जैन, दीनदयाल, प्रभु गुर्जर, बालकिशन शर्मा, विपुल अग्रवाल, गोपाल सिंह, रजनीश गुर्जर, उर्मिला नायक, हेमंत नायक, हरि प्रसाद जाटव, शंकर गुर्जर, शिवराज गुर्जर आदि ने अलग अलग टीम बनाकर फूड पैकेट वितरित किए।