अजमेर। राजस्थान में कोराना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन की पालना के तहत आज अजमेर में पुलिस के सख्ती बरतने से इसका व्यापक असर देखने को मिला वहीं शहर में कोरोना वायरस को लेकर सर्वे भी किया जा रहा है।
पुलिस ने अजमेर शहर में सड़कों पर मोर्चा संभाला और लॉकडाउन में बेवजह निकले लोगों से सख्ती से पेश आकर उन्हें वापस लौटाया। अजमेर शहर के पुष्कर रोड, महावीर सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार चौपड़, पृथ्वीराज मार्ग, गांधी भवन, आनासागर लिंक रोड, अलवरगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कर्फ्यू जैसा नजारा नजर आया।
पुलिस ने निजी चौपहिया वाहनों को सड़कों पर आने नहीं दिया लेकिन टू व्हीलर वालों के साथ भी सख्ती बरतते हुए उनसे सड़क पर आने का कारण पूछा और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनका चालान बनाया। शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बल के साथ यातायात पुलिस के मौजूद रहने से बेवजह लोग सड़कों पर नहीं आए, जिसस सड़कें, गलियां, मोहल्ले सूने नजर आए।
इस बीच शहर के सभी वार्डों में कोरोना वायरस को लेकर दस-दस शिक्षकों के दल विभिन्न कालोनियों में घर घर जाकर सर्वे का काम कर रहे है। दल के लोग सर्वे में बाहर से आने वाले व्यक्ति, बुखार, परिवार के सदस्यों आदि की जानकारी जुटा रहे हैं।
सर्वे में सात सौ से ज्यादा शिक्षक सक्रिय हैं। लॉकडाउन के चलते वे एक वार्ड में एक दल में से दो-दो, तीन-तीन लोग होकर सर्वे का काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते उन्हें पुलिस द्वारा की गई सख्ती का सामना भी करना पड़ रहा है। पुलिस उनसे ड्यूटी पास की मांग कर रही है लेकिन उनके पास ड्यूटी पास नहीं हैं।