अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ में लॉकडाउन में फंस गए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आए एक परिवार के नौ लोग कोई रास्ता न देख घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े, जिन्हें पुलिस ने नसीराबाद में रोक दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह परिवार सहारनपुर से यहां उर्स के दौरान आया था। उसी दौरान राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। इस पर यह परिवार यहीं फंस गया। बाद में कोई रास्ता न देख वे लोग पैदल ही घर के लिए निकल पड़े।
नसीराबाद पहुंचने पर वहां बाईपास सड़क पर एक पेट्रोल पंप के निकट खंडहर भवन में विश्राम के लिए ठहरा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सहारनपुर निवासी साठ वर्षीय जब्बार शेख, मोहम्मद मुख्तियार, उसकी पत्नियां, बच्चे एवं 11 महीने की बच्ची को हिरासत में लेकर देराठू के आश्रय स्थल पहुंचाया।
बाद में मौके पर चिकित्सा टीम को बुलवाकर उनकी जांच कराई गई, जिसमें किसी के भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। नसीराबाद उपखंड अधिकारी के निर्देश पर सभी के लिए आवश्यक व्यवस्था कराई गई।