Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से जंग में अपने संसाधनों के दम पर जुटा सिरोही भाजपा मंडल - Sabguru News
होम Latest news कोरोना से जंग में अपने संसाधनों के दम पर जुटा सिरोही भाजपा मंडल

कोरोना से जंग में अपने संसाधनों के दम पर जुटा सिरोही भाजपा मंडल

0
कोरोना से जंग में अपने संसाधनों के दम पर जुटा सिरोही भाजपा मंडल

सिरोही। कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर सिरोही मुख्यालय पर भाजपा नगर मंडल जरूरतमंदों को समय पर भोजन, पशु पक्षियों को चारा व दाना पानी मुहैया कराने के लिए जी जान से जुटा है।

मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि भाजपा ने हेल्पडेस्क बनाकर इस लड़ाई में अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के जरिए भोजन पैकेट, राशन किट, हरी सब्जी, फेस कवर, पशु पक्षियों को दाना, पानी, चारा तथा कोरोना वारियर्स को अल्पाहार, चाय, बिस्किट, पानी बोतल आदि की सुविधा, दूरभाष पर जरूरतमंदों को उचित सलाह एवं प्रशासनिक सहायता राहत आदि दिलाने में मददगार की भूमिका निभाई है।

प्रवासी राजमार्ग के राहगीरों को नाश्ता, चाय, बिस्किट की व्यवस्था की गई थी, इसके बाद परिस्थितियों के मद्देनजर भोजन पैकेट बनाकर ट्रक वाहन चालकों एवं नगर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों में वितरण किया जा रहा है। इसके साथ एक सौ एक राशन किट नगर में प्रशासन के माध्यम से बंटवाए गए। इतने ही किट पार्टी पदाधिकारियों ने अब तक निर्धन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए। निशुल्क वितरण के लिए घर पर ही सूती कपड़ों के मास्क तैयार करने का काम भी चल रहा है।

खंडेलवाल ने बताया कि राहत सामग्री वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने में वार्ड के स्थानीय प्रतिनिधि का सहयोग लिया जाता है ताकि वास्तविक जरूरतमंद न छूट जाए। खंडेलवाल के अनुसार पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, तारा भंडारी, ताराराम माली, भरत सी माली, गणपतसिंह राठौड़, हनुमान प्रजापत, विजय पटेल, शरीफ भाई, दाऊसिंह, राहुल रावल, इमरानभाई, शंकरसिंह परिहार, छगनलाल खंडेलवाल, राजेश गुलाबवाणी, रमेश खंडेलवाल, धनपतसिंह राठौड़ आदि ने अब तक मंडल को आर्थिक सहयोग किया है।

उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी नागरिक सोशल डिस्टेंस का पालन करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर वर्तमान में सभी को काफी सावधान रहने की जरूरत है। सरकार प्रतिबंधों में जरूरत के मुताबिक ढील देती है तो हमें संयम रखते हुए स्वअनुशासन में रहना होगा।