गांधीनगर। गुजरात से राजस्थान जाने वाले वाहनों और पास धारकों का बड़ा हुजूम उत्तर गुजरात में दोनो राज्यों की सीमा पर फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान द्वारा इसकी सीमाएं आज से सील किए जाने के फैसले के मद्देनजर ऐसा हुआ है।
सीमा पर बने चेकपोस्ट के पास बड़ी संख्या में पासधारक वाहनों की कतार लगी हुई है। इस बीच, गुजरात से अंतर्राज्यीय यात्रा के लिए सरकारी नोडल अधिकारी डी द्विवेदी ने अपने ट्विट संदेश में कहा है कि आज से राज्य के कलेक्टर राजस्थान यात्रा के लिए पास जारी नहीं करेंगे। इसके लिए पहले राजस्थान से अनुमति लेकर फिर संबंधित कलेक्टर से संपर्क करने पर ही पास जारी हो सकेगा।
ज्ञातव्य है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान के लोग और मजदूर बड़ी संख्या में गुजरात में रहते हैं। गुजरात से विशेष रेलगाड़ियों और अन्य साधनों के जरिये बड़ी संख्या में मजदूरों और अन्य प्रवासियों को उनके राज्य भेजा जा रहा है।
यह भी पढें
अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 182 पहुंचा, 3 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3355 पहुंची, दो की मौत
सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग
सिरोही में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव मामला
रसायन संयंत्र में गैस रिसाव से 5 की मौत, सैकडों लोग अस्पताल में भर्ती
सबगुरु राशिफल : 7 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
प्रयागराज में गता रेतकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या
कुशीनगर : अवसाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या