मुंबई। कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुए मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। हाजी अली दक्षिण मुंबई के वर्ली में समुद्र के किनारे स्थित है और वहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं।
हाजी अली दरगाह के प्रबंधक ट्रस्टी सुहेल खंडवानी ने आज यहां बताया कि अधिकारियों से बात करने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि दरगाह में काम करने वालों को मास्क पहनने के लिए दिए गए हैं और हाथ साफ करने के लिए सेनिटाइजर दिया गया है। हाजी अली दरगाह के अलावा माहिम के प्रसिद्ध मकदूम शाह बाबा के दरगाह को भी बंद कर दिया गया है।