जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को नए मामले गिरकर डेढ़ हजार से नीचे पहुंच गए। जबकि इससे 68 मरीज़ों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 800 मामलों की गिरावट आई। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या में मामूली दो मौतों की वृद्धि के साथ आज मरने वालों की संख्या 68 दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 39 हज़ार 958 हो गई। अब तक आठ लाख 8 हज़ार 919 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 8000 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 42 हज़ार 654 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 220 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। अलवर में 135, उदयपुर एवं जोधपुर में 127-127, श्रीगंगानगर 109 एवं हनुमानगढ़ में 110 एवं झुंझुनूं में 104 नए मामले सामने आए। इस दौरान धौलपुर में एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि शेष जिलों में सौ से कम ही नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 68 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8385 पहुंच गई। इनमें जयपुर में 18, उदयपुर में आठ, बीकानेर एवं गंगानगर में पांच-पांच, अजमेर, झुंझुनूं एवं हनुमानगढ़ में चार-चार, राजसमंद में तीन, कोटा, टोंक एवं भीलवाड़ा में दो-दो, सवाईमाधोपुर, अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, नागौर एवं प्रतापगढ़ में एक-एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ पांच लाख 91 हज़ार 428 लोंगो के नमूने लिए गए।