अजमेर। राजस्थान में अजमेर के कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्पष्ट किया है कि अजमेर नगर निगम क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू रात दस से सुबह पांच बजे तक रखा गया है जबकि दुकानें बंद करने का सिलसिला नौ बजे का रहेगा ताकि सभी लोग दस बजे पूर्व अपने अपने घर तक सहजता से पहुंच सकें।
राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार ने जिला मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुसार रात आठ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने के अधिकार प्रदान किए है लेकिन फिलहाल अजमेर में कर्फ्यू का समय यथावत दस से पांच रहेगा।
आज सोशल मीडिया पर सुबह से ही अजमेर में आठ से छह बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने की पोस्ट जनता में भ्रम पैदा कर रही थी जिसको लेकर कलेक्टर से मीडिया ने स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था। कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर भ्रामक पोस्ट पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
उधर, अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर डिग्गी बाजार, मदार गेट क्षेत्र की दुकानों तथा वैशाली नगर के एक मॉल की दो दुकानों को सीज भी किया गया है।