बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 82 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है तथा 26.22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 2,622,637 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 182,818 हो गयी है। विश्वभर में अब तक 708,798 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 21393 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा अभी तक इस वायरस से 681 लोगों की मौत हो गयी है। देश में अब तक 4258 लोग इसके संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 840476 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 46611 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 77366 लोग ठीक भी हुए हैं।
अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 25085 लोगों की मौत हुई है और अब तक 187327 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 54543 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 208389 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 21717 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है और 85915 मरीज ठीक हो गए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82798 लोग संक्रमित हुए हैं और 4632 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बने हुए हैं। फ्रांस में अब तक 159315 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 21340 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 150648 लोग संक्रमित हुए हैं और 5315 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, जहां 133495 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 18100 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है और केवल 683 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 85996 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5391 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।