बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दुनिया भर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके कारण अब तक दुनियाभर में 1.96 लाख लोगों की मौत हो चुकी है तथा 27.91 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से शनिवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना ने सबसे अधिक कहर अमेरिका में बरपाया है। अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 8.91 लाख लोग संक्रमित हुए है तथा 51017 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से अब तक 775 लोगों की मौत हुई है तथा 24506 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इसके संक्रमण से अब तक देश में 5063 लोग ठीक हुए हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार यूरोपीय देश इटली कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां इस संक्रमण के कारण अब तक 25969 लोगों की मौत हुई है और अब तक 1.93 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2.20 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 22524 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। फ्रांस में अब तक 1.60 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 22278 लाेगों की मृत्यु हुई है। वहीं जर्मनी में कोरोना से 1.55 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 5723 लोगों ने जान गंवाई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक 1.45 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं और तथा 19566 लोगों की मृत्यु हुई है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 83885 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4636 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 88194 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5574 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 68622 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 615 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।
बेल्जियम में 6679, नीदरलैंड में 4304, ब्राजील में 3670, तुर्की में 2600 और कनाडा में 2386 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराना वायरस के अब तक 11940 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसके कारण 253 से अधिक लोगाें की मौत हो गयी है।