बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके इसके संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक लाख नौ हजार 224 पर पहुंच गया है तथा 1780663 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक चार लाख से अधिक लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।
भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 8447 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 273 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 765 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक मौतें हुई हैं।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक सवा पांच लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों के दौरान 1800 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 20602 पहुंच गया है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के अब तक 529887 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 19468 लोगों की मौत हुई है और अब तक 152271 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82052 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3339 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 166019 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 16972 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस बीच कोरोना से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। फ्रांस में अब तक 130730 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 13851 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से 120479 लोग संक्रमित हुए हैं और 2673 लोगों की मौत हुई है।