मैड्रिड। स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 809 और लोगों की मौत होने के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11744 हो गयी और 7026 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 124736 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित हुए 34219 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी भी करीब 79000 लोग संक्रमित हैं जिनमें से 6500 लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है। इन लोगों का सघन चिकित्सा कक्षों में इलाज किया जा रहा है।
राजधानी मैड्रिड में अबतक 36249 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 4700 लोगों की मौत हो चुकी है। कैटेलोनिया क्षेत्र में अबतक 24734 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 2500 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोराेना के कारण पूरे देश में हाई अलर्ट को 11 अप्रैल तक बढाने का भी एलान किया है।