Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश के तीन राज्यों में कोरोना से 71 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 50 फीसदी - Sabguru News
होम Delhi देश के तीन राज्यों में कोरोना से 71 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 50 फीसदी

देश के तीन राज्यों में कोरोना से 71 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 50 फीसदी

0
देश के तीन राज्यों में कोरोना से 71 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 50 फीसदी
38135 deaths and 1803696 lakh infected with corona in india
coronavirus outbreak 1218 deaths due to coronavirus 37336 people coronavirus infected in india

coronavirus outbreak 1218 deaths due to coronavirus 37336 people coronavirus infected in india

नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप से अब तक क्रमशः 485, 236 और 145 संक्रमितों की मौत हो गयी है जो देश भर में कोरोना से हुई मौतों का करीब 71 प्रतिशत है। इन राज्यों में संक्रमितों की कुल संख्या 18,946 जो कुल संक्रमितों का लगभग 50 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,336 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1218 हो गया है। वहीं अब तक 9951 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश के 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य………………..संक्रमित….ठीक हुए….मौत

अंडमान-निकोबार……33………16………..0

आंध्र प्रदेश…………..1463……403………33

अरुणाचल प्रदेश……..1……..1……………0

असम………………..43……32………….1

बिहार………………..471…..98………….3

चंडीगढ़………………88…….17………….0

छत्तीसगढ़……………43…….36………….0

दिल्ली………………3738….1167………61

गोवा………………..7…………7…………..0

गुजरात……………4721……735………236

हरियाणा………….360……..227………..4

हिमाचल प्रदेश….40………..30………….1

जम्मू-कश्मीर……..639……..247…………8

झारखंड……………111………20…………3

कर्नाटक…………..589……..251……….22

केरल……………..497……..392…………4

लद्दाख……………..22…………17………..0

मध्य प्रदेश………2719………524……….145

महाराष्ट्र………….11506……1879……..485

मणिपुर…………….2………….2………….0

मेघालय…………..12………..0…………..1

मिजोरम…………..1…………0…………..0

ओडिशा…………..142………..55………..1

पुड्डुचेरी……………8…………..5………….0

पंजाब…………….480……….90………..19

राजस्थान……….2666………1116……….62

तमिलनाडु………2526………1312………28

तेलंगाना………….1039………441………26

त्रिपुरा………………2………….2…………..0

उत्तराखंड…………58………..36…………0

उत्तर प्रदेश………2328……..654……….42

पश्चिम बंगाल…..795……….139……….33

कुल संख्या……..37336…..9951……..1218

यह भी पढें
देश में लॉकडाउन की अवधि 4 मई से दो सप्ताह और बढी
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रेड, ग्रीन जोन के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी
लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 हुयी, 145 की मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के 223 नये मामलों की पुष्टि
देश के चार राज्यों में कोरोना से लगभग 60 प्रतिशत संक्रमित
अमेरिका: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,000 मामलों की पुष्टि