Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से विश्वभर में 2.12 लाख की मौत, 30.42 लाख संक्रमित - Sabguru News
होम World Asia News कोरोना से विश्वभर में 2.12 लाख की मौत, 30.42 लाख संक्रमित

कोरोना से विश्वभर में 2.12 लाख की मौत, 30.42 लाख संक्रमित

0
कोरोना से विश्वभर में 2.12 लाख की मौत, 30.42 लाख संक्रमित
coronavirus update 1309 fresh covid 19 positive cases in spain number of positive cases reached 213435
coronavirus outbreak 2.12 lakh deaths due to coronavirus 30.42 lakh people coronavirus infected in world
coronavirus outbreak 2.12 lakh deaths due to coronavirus 30.42 lakh people coronavirus infected in world

बीजिंग/ जिनेवा/ नई दिल्ली। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 2.12 लाख लोगों की मौत हो चुकी है तथा 30.42 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 29435 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 934 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में अब तक 6869 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 9.89 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56259 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोप में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 26977 लोगों की मौत हुई है और अब तक 199414 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2.30 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 23521 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 83918 लोग संक्रमित हुए हैं और 4637 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बदतर हैं। फ्रांस में अब तक 1.66 लोग संक्रमित हुए हैं और 23327 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.59 लोग संक्रमित हुए हैं और 6126 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 1.59 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 21157 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। वहीं तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.13 लाख हो गयी है तथा इससे अब तक 2900 लोगों की मौत हुयी है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 91472 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5806 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 87147 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 794 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।

कोरोना से बेल्जियम में 7207, नीदरलैंड में 4534, ब्राजील में 4603, कनाडा में 2241, स्वीडन में 2274, स्विट्जरलैंड में 1665, मैक्सिको में 1434 आयरलैंड में 1102 और पुर्तगाल में 928 लोगों की मौत हो गयी है।

इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराेना वायरस के अब तक 139915 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसके कारण 292 से अधिक लोगाें की मौत हुई है।