Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा से अजमेर आए 23 मरीज तत्काल अपनी स्क्रीनिंग कराएं - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भीलवाड़ा से अजमेर आए 23 मरीज तत्काल अपनी स्क्रीनिंग कराएं

भीलवाड़ा से अजमेर आए 23 मरीज तत्काल अपनी स्क्रीनिंग कराएं

0
भीलवाड़ा से अजमेर आए 23 मरीज तत्काल अपनी स्क्रीनिंग कराएं

अजमेर। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने भीलवाड़ा जिले से जो भी अजमेर जिले के निवासी यहां आए है उनसे अपील की कि वे निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी स्क्रीनिंग तत्काल कराएं तथा होम आइसोलेशन में आ जाए।

कलक्टर ने सभी से आग्रह किया है कि ऎसे कोई भी पडोसी जिले से व्यक्ति आकर यहां रह गया है उसकी सूचना कोई भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में सूचित करें। ऎसे व्यक्तियों की सूची भीलवाड़ा से प्राप्त हुई है जिनमें 23 व्यक्तियों के नाम है उनके पते की जानकारी नही हो पा रही है।

उन्होंने ऎसे समस्त 23 व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी स्क्रीनिंग तत्काल कराएं तथा होम आइसोलेशन में आ जाए। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनकी स्क्रीनिंग किया जाना बहुत जरूरी है। ऎसे में भीलवाड़ा से आए सभी व्यक्ति इसे अपना कर्तव्य समझ कर अपनी स्क्रीनिंग निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र पर कराएं।

उन्होंने बताया कि विविधा जैन (ब्यावर), संतोक देवी जाट (ग्राम सराना), गोपी गुर्जर (ग्राम सनवार), कैलाश चन्द साहू, सीमा देवी, आशीष, अयोध्या शर्मा, गोवर्धन रावत, रामदेव मारू, बनवारी देवी गुर्जर (सभी का स्थान पता उपलब्ध नहीं), दीपक असवानी (ब्यावर), महावीर रूनवाल (बिजयनगर), कमला देवी जाट (अजमेर), रामदेव शर्मा (भिनाय), राकेश चौधरी (अजमेर), अंनन्त त्रिपाठी (बिजयनगर), प्रेमदेवी माली (अजमेर), दिनेश शर्मा (मसूदा), प्रभु जाट (नसीराबाद), गोर्वधन रावत, जगदीश प्रसाद शर्मा (बिजयनगर), राजकुमारी मोदी (अजमेर) तथा सत्यदेव मोदी (अजमेर) के नाम है जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है ना ही इनका पता सही है। जिससे इन तक नहीं पहुंचा जा सका है। ऎसे में वे स्वयं आगे आकर अपनी स्क्रीनिंग करवा लें।