Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
coronavirus outbreak 3 deaths due to coronavirus 47 people coronavirus infected in Madhya Pradesh - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश में 47 लोगों को कोरोना, तीन की मौत

मध्यप्रदेश में 47 लोगों को कोरोना, तीन की मौत

0
मध्यप्रदेश में 47 लोगों को कोरोना, तीन की मौत
Corona infects exceed 3,000 in Maharashtra
coronavirus outbreak 3 deaths due to coronavirus 47 people coronavirus infected in Madhya Pradesh
coronavirus outbreak 3 deaths due to coronavirus 47 people coronavirus infected in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में सात और उज्जैन में एक कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में आज इससे प्रभावितों की संख्या 39 से बढ़कर 47 हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में सात कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पाजिटिव आने के साथ ही वहां प्रभावितों की संख्या 20 से बढ़कर 27 हो गयी, जो प्रदेश के अन्य कोरोना प्रभावित जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। वहीं उज्जैन में आज एक ऐसे कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसकी तीन दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर पांच हो गयी है।

इसके अलावा राजधानी भोपाल में कोरोन के तीन, जबलपुर में आठ, शिवपुरी में दो और ग्वालियर में दो मरीज अब तक मिले चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें इंदौर के एक तथा उज्जैन के दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, जबलपुर, शिवपुरी और ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं।

इससे पूर्व कल रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 604 कोरोना संदिग्धों के सेम्पल लिए गए थे, जिसमें जांच रिपोर्ट में 454 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। आज दिनांक 30 मार्च के अनुसार 1798 नये यात्रियों को आब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर 177 यात्रियों ने 28 दिन का क्वारेंटाईन पूर्ण किया है। 120 यात्रियों को आईसोलेशन में रखा गया है तथा 1678 लोग घर पर ही आईसोलेशन में है।

वहीं इंदौर में कोरोना मरीज की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। वहां आज से पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके चलते वहां आवश्यक खाद्य पदार्थ दूध, फल, सब्जी और राशन दुकानें सहित सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं।

राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सड़कों पर आवागमन पर अंकुश रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी है। शहरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है।