Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना वायरस से 35 की मौत, 1397 संक्रमित - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना वायरस से 35 की मौत, 1397 संक्रमित

देश में कोरोना वायरस से 35 की मौत, 1397 संक्रमित

0
देश में कोरोना वायरस से 35 की मौत, 1397 संक्रमित
coronavirus outbreak 35 deaths due to coronavirus 1397 people coronavirus infected in india
coronavirus outbreak 35 deaths due to coronavirus 1397 people coronavirus infected in india
coronavirus outbreak 35 deaths due to coronavirus 1397 people coronavirus infected in india

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1397 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन और मौतें हुई हैं। ये तीन मौतें गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 1397 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 49 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 35 लोगों की मौत हुई है जबकि 124 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संक्रमण के अधिक मामले सामने आये हैं।

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में नौ, गुजरात में छह, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पंजाब में तीन-तीन, दिल्ली,पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर में दो-दो, केरल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मंत्रालय के प्रवक्ता लव अवग्रवाल ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस समय देश एक ऐसी संक्रामक महामारी का सामना कर रहा है जिसका प्रसार काफी अधिक है और इस संक्रमण दर को तोड़ने का सबसे प्रभावी तरीका सामाजिक दूरी बनाना तथा लॉकडाउन के नियमों को शत-प्रतिशत पालन करना है। यह व्यक्तिगत स्तर पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और हर व्यक्ति को इसमें अहम भूमिका अदा करनी होगी नहीं तो देश में अब तक इससे निपटने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे सभी बेकार हो सकते हैं।

दिल्ली के निजामुद्दीन और देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आने और इन्हें सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर ‘हाॅट स्पॉट’ क्यों नहीं घोषित किया गया है, इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार के लिए किसी भी क्षेत्र में एक भी मामला पाया जाना हाॅट स्पॉट हाेता है। ऐसे में सरकार का अधिक ध्यान यहां रहने वाले लोगों को उपयुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना होता है और अन्य लोगों की जांच करना है।

उन्होंने कहा कि यह महामारी विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुकी है और हमारे यहां 100 से एक हजार का आंकड़ा पहुंचने में कम से कम 12 दिन लगे हैं जबकि इतने समय में अन्य देशों में यह आंकड़ा कम से कम सात हजार हो गया था और यह सब सरकार के पहले से उठाए गए सुरक्षात्मक कदमों की वजह से संभव हुआ है।

अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस महामारी को लेकर काफी पहले से सतर्क थी और हमने इस बीमारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से वैश्विक महामारी घोषित करने से 12 दिन पहले ही अपनी तरफ से काफी तैयारी कर ली थी।

स्वस्थ्य लोगों के मास्क पहनने से जुड़े एक सवाल पर उन्हाेंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर सभी दिशा-निर्देश दिए गए हैं और अगर किसी को खांसी अथवा अन्य सांस सबंधी कोई दिक्कत है तो वह खुद की रक्षा के लिए इसे पहन सकता है तथा दूसरों को भी इससे सुरक्षा मिलेगी। जिन क्षेत्रों में अधिक भीड़ है अथवा जहां कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां मास्क पहना जा सकता है। सामाजिक दूरी बनाकर इस बीमारी से काफी हद तक बचा सकता है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमित इस प्रकार हैं:

राज्य……………..संक्रमित………..ठीक हुए…..मौत

केरल ……………….234…………..19……….1

महाराष्ट्र……………..216……………39………9

कर्नाटक …………….83…………….5……….3

तेलंगाना …………….79………………1……….1

राजस्थान …………..74………………3……….0

तमिलनाडु………… 74…………….4………..1

गुजरात…………… 73……………… 3……….6

उत्तर प्रदेश ………..101……………..14………..0

दिल्ली ……………..97……………..6………….2

जम्मू और कश्मीर …..54………….2 …………2

मध्य प्रदेश ………….47…………….0…………3

आंध्र प्रदेश …………..40………….1……………0

पंजाब……………….41…………….1…………3

हरियाणा…………. 33…………….11…………0

पश्चिम बंगाल ……..26………….0…………..2

बिहार……………….15…………. 0…………..1

लद्दाख ………………13……………3…………0

चंडीगढ़ ……………..13…………..0…………..0

छत्तीसगढ़ ……………8…………… 0………….0

उत्तराखंड ……………7…………….2………….0

गोवा …………………5…………….0…………..0

हिमाचल प्रदेश ……..3……………. 0………….1

ओडिशा …………….3…………….. 0…………..0

मणिपुर ……………..1……………… 0…………..0

मिज़ोरम ……………..1………………0……………0

पुड्डुचेरी ………………1………………0……………0

कुल ……………….1397………….124…………..35