Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से दुनिया में 37519 मौतें, 781656 संक्रमित - Sabguru News
होम World Asia News कोरोना से दुनिया में 37519 मौतें, 781656 संक्रमित

कोरोना से दुनिया में 37519 मौतें, 781656 संक्रमित

0
कोरोना से दुनिया में 37519 मौतें, 781656 संक्रमित
coronavirus outbreak 37519 deaths due to coronavirus 704000 people coronavirus infected in world
coronavirus outbreak 37519 deaths due to coronavirus 704000 people coronavirus infected in world
coronavirus outbreak 37519 deaths due to coronavirus 704000 people coronavirus infected in world

बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 37519 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 781656 लोग इससे संक्रमित हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में कल कोरोना वायरस के 180 नए मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1251 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 32 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना के 1251 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,518 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3305 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आयी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है और मृतकों का आंकड़ा 11,591 पहुंच गया है।

स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7716 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 87,956 हो गई है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2757 हो चुकी है जबकि 41495 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 158 लोगों की मौत हुई है जबकि 9661 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में भी यह बीमारी व्यापक रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 3008 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 1,63,429 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपाेर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली और स्पेन में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिए हैं और यहां कोरोना से मरने वाली की संख्या चीन से बहुत अधिक है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3649, यूरोपीय क्षेत्र में 23962 , दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 158, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2813, अमरीकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 2457 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 60 लोगों की मौत हुई है।