कोलकाता। कोरोना वायरस (कोविड-19) से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 109 जवान संक्रमित हो चुके हैं जिनमें सबसे अधिक कोलकाता के 39 जवान शामिल हैं।
कोलकाता के गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीआरईएसएल) में तैनात 38 सीआईएसएफ जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जबकि शहर के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में स्थित कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट में तैनात एक जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
संक्रमण की पुष्टि के बाद जीआरईएसएल के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया है तथा सभी संक्रमित जवानों को अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है। इसके अलावा इन जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन केंद्रों में दो सप्ताह के लिए भेज दिया गया है।
मुंबई और दिल्ली में भी सीआईएसएफ के कई जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। बुधवार को जारी आंकडों के मुताबिक मुंबई में 32 और दिल्ली में 31 जवान कोरोना से संक्रमित हैं। पांच अहमदाबाद में और दो जवान ग्रेटर नोएडा में संक्रमित हुए हैं।
यहां एसएसकेएम अस्पताल में दो जूनियर चिकित्साकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा तिलजला थाना का एक पुलिस उप निरीक्षक भी संक्रमित पाया गया है।