जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना पोजिटिव के 51 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 751 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह नौ बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में घर घर जांच के बाद 15 संक्रमित और मिले हैं। जबकि जोधपुर में आठ, जैसलमेर में एक, बीकानेर में आठ, चुरु में एक, बांसवाड़ा में 15, सीकर में एक और पहली बार हनुमानगढ़ में दो पोजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य के 25 जिले कोरोना वायरस के प्रभाव में आ चुके हैं।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 52, भरतपुर में नौ, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 34, चूरु में 12, दौसा में आठ, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 316, जैसलमेर में 29, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 51, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 47, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में दो, कोटा में 33, झालावाड़ में 14, बाड़मेर में एक और हनुमानगढ़ में दो पोजिटिव पाए गए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक 24 हजार 995 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 751 पोजिटिव पाए गए हैं जबकि 22 हजार 701 निगेटिव हैं। 1513 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक पोजिटिव में 116 स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें 58 को छुट्टी दे दी गई है।
तबलीगी जमात के सम्पर्क में आए लोग स्वेच्छा से जांच कराएं : राज्यपाल मिश्र