मैड्रिड। स्पेन में मौत का कहर बने कोरोना की महामारी में पिछले 24 घंटो में 832 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5690 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 72200 हो गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बीते एक दिन के भीतर 8189 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि के साथ कुल पीड़ितों की संख्या 72,200 हो गई। रिपोर्ट में कहा गया कि करीब 4500 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 12,300 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
विश्व भर में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में स्पेन चौथे नंबर है। स्पेन की राजधानी मैड्रिड और इससे लगे क्षेत्रों में कोरोना वायरस ने सबसे अधिक कहर बरपाया है जहां 21,500 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वायत्तशासी क्षेत्र केटालोनिया में 14,330 लोग संक्रमित हुए हैं।