Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131, अब तक आठ की मौत - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131, अब तक आठ की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131, अब तक आठ की मौत

0
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131, अब तक आठ की मौत
coronavirus update Karnataka recorded 2496 fresh covid 19 positive cases total number rises to 44077
coronavirus outbreak 8 deaths due to coronavirus 131 people coronavirus infected in Madhya Pradesh
coronavirus outbreak 8 deaths due to coronavirus 131 people coronavirus infected in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना में आज कोरोना संक्रमित मरीज के 10 नए मामले आने के बाद अब राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 131 पर पहुंच गयी, जिसमें सबसे अधिक मामले इंदौर में आए हैं, जहां इससे प्रभावितों का संख्या 89 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के इंदौर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच वहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 89 पर पहुंच गयी है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में यह आंकड़ा बढकर 9 पर पहुंच गया है। जबकि उज्जैन में इससे प्रभावितों की संख्या सात है, तो वहीं जबलपुर में आठ कोरोना संक्रमित मरीज अब तक मिले चुके हैं।

शिवपुरी और ग्वालियर में अब तक दो-दो कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जो स्थिर है, लेकिन मुरैना में दो से बढ़कर 12 हो गई तथा छिंदवाड़ा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही यह दोनों जिले में कोरोना प्रभावित जिलों की श्रेणी में शामिल हो चुके है। इसके अलावा खरगोन में एक मरीज मिला था, जिसकी मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। प्रदेश के 52 में से 9 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है।

कोरोना से प्रदेश में उत्पन्न स्थिति से निपटने प्रतिदिन सर्वोच्च स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्य में लगे अधिकारियों से लगातार स्थिति की समीक्षा ले रहें हैं तथा इससे निपटने आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं, इस महामारी से निपटने हर संभव उपाय किया जा रहे हैं। इस महामारी से प्रभावितों के इलाज व बचाव को लेकर सभी संसाधन जुटाने के प्रयास हो रहे हैं।

प्रदेश में 1455 लोगों के नमूने लिए गए, जिसमें 1086 की रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। इसके अलावा 711 लोगों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 5565 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 15 हजार 4 सौ 50 यात्रियों को निगरानी के लिए चिन्हांकित किया गया है। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 119 लोगों में से एक को छोड़ सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इंदौर में एक मरीज की हालत गंभीर है।

इस महामारी को काबू में रखने के लिए राज्य के सभी 52 जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात है। राजधानी भोपाल की सीमा को पिछले दिनों सील कर दिया है।