Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
coronavirus outbreak 90312 deaths due to coronavirus 15.75 lakh people coronavirus infected in America - Sabguru News
होम World Asia News अमेरिका में कोरोना से 15 लाख संक्रमित, 90 हजार से अधिक की मौत

अमेरिका में कोरोना से 15 लाख संक्रमित, 90 हजार से अधिक की मौत

0
अमेरिका में कोरोना से 15 लाख संक्रमित, 90 हजार से अधिक की मौत
110028 lakh deaths and 19.27 lakh infected with corona in America
coronavirus outbreak 90312 deaths due to coronavirus 15.75 lakh people coronavirus infected in us
coronavirus outbreak 90312 deaths due to coronavirus 15.75 lakh people coronavirus infected in America

न्यूयॉर्क। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है तथा इसके कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 90 हजार से अधिक हो गया है।

अमेरिकी की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 90312 लोगों की मृत्यु हई है तथा 15 लाख 753 लोग इससे अब तक प्रभावित हुए हैं।

कोरोना से अमेरिका में न्यू यॉर्क सबसे अदिक प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 351,371 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 28,339 लोगों की मृत्यु हुई है।