अजमेर। प्रदेश में पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। केन्द्रीय बस स्टेंड पर सीबीएस आगार की ओर से बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में चिकित्सकों ने कोरोना वायरस के बारे में रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक किया तथा बचाव के तरीके बताए। कार्यशाला के दौरान फिजिशियन आर के गोयल व सर्जन एमडी दाधीच ने कहा कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ जो देश सहित राजस्थान में पैर पसार रहा है।
इसके संक्रमण से बचाव के लिए सचतेत रहने की जरूरत है। किसी से हाथ न मिलाएं और हल्की सी खांसी, जुकाम, बुखार आदि जैसे लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। कार्यशाला की अध्यक्षता करते सीबीएस आगार के मुख्य प्रबंधक अनिल पारीक ने भी रोडवेजकर्मियों व अधिकारियों को इससे सावचेत रहने को कहा।
अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक पदमचंद जैन, अशोक भारद्वाज, प्रबंधक यातायात गजेन्द्र पाराशर, रोमेश यादव, यशपाल दाधीच, आनंद सिंह निहाल, रेणुका वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन सीएस आगार प्रबंधक प्रशासन भोलेनाथ आचार्य ने किया तथा बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए बस स्टेंड परिसर में लगे टीवी सेट्स पर स्लाइड के जरिए लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सूचना भी प्रसारित की जा रही है।