भीलवाडा। प्रदेश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित भीलवाडा जिले में आगामी 3 अप्रेल से 13 अप्रेल तक कर्फ्यू (lockdown) में और सख्ती लाई जाएगी।
कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने इस बारे में सोमवार को कहा कि इस दौरान अब तक विभिन्न संगठनों को जारी सभी तरह के पास निरस्त किए जा रहे हैं। मीडिया को भी यह सुविधा नहीं रहेगी। सडकों पर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी के चलते कोई घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। किसी प्रकार की गंभीर बीमारी, जानमाल को खतरे जैसे स्थिति को छोडकर किसी के प्रति राहत नहीं बरती जाएगी।
आदेशों की पालना का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। प्रशासन ने कर्फ्यू (lockdown) अवधि के दौरान आमजन, श्रमिक, जरूरतमंदों तक आवश्यक खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान लाकडाउन के तहत लागू दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। भीड जमा करने पर राहत सामग्री की वैन बिना वितरण किए आगे बढ जाएगी।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में कोराना वायरस संक्रमण को फैलाव को बहुत हद तक काबू कर लिया गया। इसमें आमजन का पूरा सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक और व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव सामने आई है।
गौरतलब है कि यह व्यक्ति भी बांगड़ अस्पताल में उपचाररत था। अब तक राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के सर्वाधिक 26 मामले भीलवाड़ा के हैं और सभी बांगड़ अस्पताल से किसी न किसी रूप में जुड़े रहे हैं। यहां एक कोनोरा पोजिटिव चिकित्सक द्वारा कई लोगों का उपचार किया गया, उससे स्टाफ सहित उपचाररत मरीज संक्रमित हो गए हैं।