जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस प्रकोप के चलते इस बार रंगों का त्योहार होली पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे और नहीं कोई कार्यक्रम में भाग लेंगे। गहलोत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास के तहत यह पहल की है और लोगों से अपील की है कि ऐसे समय में सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह कोरोना वायरस प्रकोप के कारण होली कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे और न हीं कोई कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि होली के मौके पर बड़ी भीड़ में होली न खेलें, अपना ख्याल रखें और दूसरों की भी रक्षा करें।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं ओर दोनों ही इटली के नागरिक हैं। प्रदेश में करीब तीन सौ लोगों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है जिसमें इटली निवासी एंड्री कार्ली एवं उसकी पत्नी इसके मरीज पाए गए हैं और दोनों जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। शेष सभी लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं। प्रदेश में चिकित्सा विभाग सतर्क हैं और देश के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है।