गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि सूरत शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार मध्य रात्रि से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक वहां के चार पुलिस थाना क्षेत्रों और एक पुलिस चौकी क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया जाएगा।
रूपाणी ने मुख्य सचिव अनिल मुकीम, पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा, अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह और सूरत शहर के मनपा आयुक्त, जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने लॉकडाउन को अधिक सख्त बनाने के संबंध में इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा की गई और आज मध्य रात्रि से बुधवार सुबह छह बजे तक सूरत शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों और एक पुलिस चौकी क्षेत्र में कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया।
जिन पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया जाएगा उसमें सलाबतपुरा पुलिस थाना, महिधरपुरा पुलिस थाना, लालगेट पुलिस थाना, अठवा पुलिस थाना और लिंबायत पुलिस थाने का कमरू नगर पुलिस चौकी क्षेत्र शामिल हैं। कर्फ्यू के दिनों के दौरान दूध, सब्जी, दवाई और किराना जैसी जीवन आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए दोपहर एक से चार बजे के बीच सिर्फ महिलाओं को कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक कोरोना प्रभावित अहमदाबाद में हॉटस्पॉट बन कर उभरे पुराने शहर के कोट क्षेत्र और दाणीलिमड़ा इलाके में कोरोना का व्यापक संक्रमण होने के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया है।