भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप से आम जनजीवन के पूरी तरह से अस्तव्यस्त है तथा लोगो मे अपने स्वास्थ्य एवं जीवन को लेकर बुरी तरह से भय व्याप्त हो गया है।
जिले में शुक्रवार को 57 नए कोरोना पाजिटिव मरीजो के मिलने से इसकी संख्या का आंकड़ा बढ कर 1245 तक जा पहुंचा है। जिले में कोरोना से 27 लोगों की मौत ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
सूत्रों के अनुसार पूर्वी राजस्थान के प्रवेश द्वार कहे जाने बाले भरतपुर में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह से असफल सिद्ध हो रहे चिकित्सा बिभाग तथा जिला प्रशासन ने अब कोरोना को लेकर उसकी जानकारी को भी छुपाने के प्रयास शुरू कर दिए है जिसके तहत पिछले तीन दिन में पाए गए कोरोना पाजिटिव मरीजों उनके परिजनों ब इनके सम्पर्क में आए लोगों की सूचियों को भी जारी करना बंद कर दिया गया है।