अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कोविड मरीजों के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज अस्पताल का जायजा लिया और यह निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डा. अनिल जैन के साथ अस्पताल एवं कोविड वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा। बाद में उन्होंने डा. जैन को कोविड मरीजों के 650 बिस्तरों के इन्तजाम के निर्देश दिये। साथ ही अस्पताल में आक्सीजन आपूर्ति निर्बाध रुप से करने के निर्देश भी दिए।
सरकारी गाइडलाइन के तहत अजमेर के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। खासकर अजमेर में दरगाह शरीफ और पुष्कर में ब्रह्माजी का मंदिर पूरी तरह बंद है। कोरोनाकाल में यह दूसरा मौका है जब अन्य धार्मिक स्थलों के साथ दरगाह एवं पुष्कर के जगप्रसिद्ध धर्मस्थल बंद है।