पुष्कर। कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी से एक तरफ जहां पूरा देश सहमा है वहीं तीर्थ नगरी पुष्कर भी इससे अछूती नहीं रही। लाकडाउन के चलते कोई घर से निकल नहीं पा रहा। ऐसे में जरूरतमंद परिवारों के सामने दो वक्त की रोजी रोटी का संकट उठ खडा हुआ है। ऐसे में क्षेत्र के भामाशाह और दारवीर आगे आए और समाज के जरूरतमंदों के सहयोग का बीडा उठाया।
इसी क्रम में प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर के संरक्षक एवं जोगणिया धाम पुष्कर के संस्थापक सेवानिवृत संयुक्त निदेशक सांख्यिकी राजस्व मंडल अजमेर के भंवर लाल ने मंगलवार को खुद मोर्चा संभाला और आईंडीएसएमटी कोलोनी में 50 घरों में करीब 250 जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों की सूची तैयार कर सुबह और शाम भोजन के पैकेट वितरित किए।
कोरोना महामारी के उपजे संकट के दौर में प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने नगर पालिका पुष्कर के साथ सहयोगी बनते हुए अजमेर चुंगी नाके के आसपास के जरूरतमंदों को समय पर भोजन कराने का जिम्मा लिया है। चुंगी नाके सामने बसी झुग्गी तथा कच्ची बस्ती के वास्तविक जरूरतमंदों समय पर भोजन पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।
ट्रस्ट इस सेवा कार्य के लिए किसी से दान या अनुदान नहीं ले रहा। सारी व्यवस्था जोगणिया धाम पुष्कर से जुड़े श्रद्धालु उठा रहे हैं। ट्रस्ट का मानना है कि आपदा के समय की गईं जीव सेवा ही असल में सेवा है।
मंगलवार को सेवा में कोलोनी निवासी पार्षद उमा दगदी के पति संजय दगदी, जोगणिया धाम पुष्कर के प्रशांत वर्मा, पूर्व पार्षद संजय जोशी का भी सहयोग रहा।