बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार की हिदायत के बाद विश्व प्रसिद्व मां करणी मंदिर के ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी निर्णय लेकर शुक्रवार दोपहर बाद मंदिर के द्वार को बंद कर दिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष गिरिराजसिंह बारहठ ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक मंदिर में आमजन के लिए दर्शन बंद रहेंगे लेकिन मंदिर में नियमित पूजा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सात सौ वर्षों में यह पहला मौका होगा कि आम श्रद्धालुओं के लिए माता के दर्शन द्वार बंद रहेंगे।
उधर, बीकानेर से 52 किलोमीटर दूर पूनरासर स्थित हनुमान मंदिर में 302 वर्षों के इतिहास में पहली बार पूनरासर हनुमान मंदिर दर्शन द्वार शुक्रवार से बंद कर दिए गए। उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए ट्रस्ट ने दर्शकों की व्यवस्था (निज मंदिर एवं खेजड़ी मंदिर) में श्रद्धालूओं के दर्शनों की व्यवस्था 31 मार्च तक बंद रहेगी।