Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना महासंकट : भीलवाड़ा में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाते हुए 13 अप्रेल तक महाकर्फ्यू - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara कोरोना महासंकट : भीलवाड़ा में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाते हुए 13 अप्रेल तक महाकर्फ्यू

कोरोना महासंकट : भीलवाड़ा में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाते हुए 13 अप्रेल तक महाकर्फ्यू

0
कोरोना महासंकट : भीलवाड़ा में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाते हुए 13 अप्रेल तक महाकर्फ्यू


भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में बीस मार्च से लागू कर्फ्यू की अवधि 11 दिन बढ़ाते हुए कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को कर्फ्यू को 13 अप्रेल तक महाकर्फ्यू में परिवर्तित कर दिया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन ने सख्त एवं पुख्ता इंतजाम किए हैं और इसके लिए आरएसी, पुलिस, होमगार्ड और एसडीआरएफ के करीब तीन हजार जवान तैनात किए गए हैं।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. घनश्याम चावला ने बताया दरअसल गुरुवार शाम चिकित्सा विभाग के दलों ने तीन गांवों में तलाश करके 31 युवकों को पकड़ा है जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए थे और बिना जानकारी में आए 18 मार्च से पहले ही घर लौट आए थे। इन्हें अलग स्थानों पर क़्वारेंटाइन करके इन पर सख़्त निगरानी रखी जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर लोगों को घरों पर ही रहने के सख्त हिदायत दी है।

उन्होंने बताया माण्डलगढ़ के नजदीक भदाली खेड़ा से 10 तबलीगी जमातियों को पकड़ा गया है। ये मरकज़ से 22 फ़रवरी को लौटे थे। बिगोद में आठ लोग 10 मार्च को मरकज़ से लौटे थे। इसी तरह भीलवाड़ा शहर की कच्ची बस्ती कावाखेड़ा से 13 जनों को घरों से उठाकर क़्वारंटाइन में रखा गया है। ये 18 मार्च को भीलवाड़ा लौटे थे।

भीलवाड़ा में अब तक कुल 26 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण पॉज़िटिव पाया गया है जिनकी हालत में आशातीत सुधार दिखाई दिया है। चिकित्सा दलों के अथक प्रयासों से इस संक्रमण पर क़ाबू पाने में सफलता मिली है, वहीं महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती नौ रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं। इन रोगियों की दो बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें शुक्रवार को घर भेज दिया जाएगा।

आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा ने कहा कि डिस्चार्ज के बाद सभी रोगियों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखेगा और इन्हें 14 दिन अपने अपने घरों में होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।

भीलवाड़ा की सभी सीमाओं को सील करने के बाद गत तीन दिनों में यहां सभी कालोनी और मोहल्लों के रास्तों में अवरोध लगाकर बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने चेतावनी दी है कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि प्रशासन आवश्यकता की सभी सामग्री की होम डिलीवरी करवाने की पूरी तैयारी कर चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संकट की घड़ी में जनता प्रशासन को सहयोग करेगी।

कोरोना पोजिटिव के 21 और मामले मिलने से राजस्थान में संख्या 154 हुई

अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती होम क्वारंटाइन