अजमेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के लिए चलाए जा रहे लॉकडाउन को लेकर अजमेर में पुलिस ने सख्ती शुरु कर दी है।
शहर में जनता दिनभर घरों में रहने के बाद जब शाम सड़कों पर निकली तो पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी। सरकारी निर्देशों की पालना कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रद्रीप ने स्वयं आनासागर चौपाटी पहुंचकर मोर्चा संभाला और क़ई वाहनों के चालान कराकर उन्हें सीज भी कराया।
कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके धारा 144 की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए तथा पांच से ज्यादा व्यक्ति एक जगह एकत्रित न हो इसकी भी कड़ाई से पालना करने के अलावा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की आड़ में अन्य दुकानों के खुलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की माध्यम से दवा का छिड़काव भी कराया है।