Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 31 मार्च तक धारा 144 लागू, झुंझुंनू में सीमित दायरे में कर्फ्यू - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में 31 मार्च तक धारा 144 लागू, झुंझुंनू में सीमित दायरे में कर्फ्यू

राजस्थान में 31 मार्च तक धारा 144 लागू, झुंझुंनू में सीमित दायरे में कर्फ्यू

0
राजस्थान में 31 मार्च तक धारा 144 लागू, झुंझुंनू में सीमित दायरे में कर्फ्यू

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तहत राज्य में 31 मार्च तक धारा 144 लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक में बताया कि जिला मजिस्ट्रेट एवं उपखण्ड अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को एकत्र नहीं होने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा राज्य में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से अभिभावक एवं अध्यापक बैठक (पीटीएम) पर रोक लगाई जा रही है। साथ ही विद्यालयों में नये प्रवेश की प्रक्रिया से अभिभावकों एवं बच्चों की उपस्थिति को भी रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सार्वजनिक एवं सरकारी पुस्तकालयों को भी 31 मार्च तक बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं।

झुंझुंनू में एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू

झुंझुंनू में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन रोगी पाए गए हैं, गहलोत ने उस उक्त मरीजों के घर के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उन्होंने अजमेर, कोटा, भरतपुर, झुंझुनूं सहित अन्य स्थानों पर भी जांच सुविधा विकसित किए जाने एवं जयपुर में जांच क्षमता दोगुनी करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा कि विदेशों में फंसे राजस्थान के निवासियों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्रालय से बात करने और विदेशों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट के पास स्थित होटलों में ठहराकर उनकी पूरी जांच की जाएगी। इसके लिए तीन होटल चिन्हित किए गए हैं।

जांच में लक्षण सामने आने पर ऐसे व्यक्तियों को 14 दिन तक पूरी तरह होम आईसोलेशन में रहने और एयरपोर्ट पर ही उन व्यक्तियों के हाथ पर मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा उनके घर के बाहर भी इस संबंध में सूचना चस्पा की जाएगी ताकि आस-पड़ोस के लोग उनसे नहीं मिले और संक्रमण से बचे रह सकें।

गहलोत ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला स्तर पर एसडीआरएफ के माध्यम से आइसोलेशन फेसिलिटी, लैब तैयार करने सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि झुंझुनूं के तीन लोग एसएमएस अस्पताल में हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें झुंझुनूं के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। इन तीन में पति-पत्नी और उनका ढाई साल का बच्चा शामिल हैं, जो आठ दिन पहले इटली से लौटे थे।