Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में पोलट्री फार्म में सर्वे शुरू, 24 हजार लोग होम आईसोलेटिड - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में पोलट्री फार्म में सर्वे शुरू, 24 हजार लोग होम आईसोलेटिड

अजमेर में पोलट्री फार्म में सर्वे शुरू, 24 हजार लोग होम आईसोलेटिड

0
अजमेर में पोलट्री फार्म में सर्वे शुरू, 24 हजार लोग होम आईसोलेटिड
coronavirus cases rise to 6817 in maharashtra

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पशुपालन विभाग ने बुधवार से पोलट्री फार्म का सर्वे शुरू करवाया है। विभाग की अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. रीता पदभामन ने आदेश जारी करके एक अप्रेल से मुर्गियों के मरने एवं दाने की अनुपलब्धता के मामले में सर्वे दलों का गठन किया है।

उन्होंने बताया कि सर्वे दल आज से जिलेभर के 500 पोलट्री फार्मों में सर्वे कार्य को अंजाम देंगे और निर्धारित प्रारूप में वस्तु स्थिति की जांच करके आंकड़ों के साथ एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके लिए पांच दलों का गठन किया गया है जिसके लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अजमेर में कथित रूप से दानों के अभाव में पोलटी फार्म में मुर्गियों के मरने का मामला गरमाया हुआ है।

उधर, अजमेर शहर में आज से सौ नए नर्सिंग कर्मियों की टीम तारागढ़, अंदरकोट, नागफणी-दरगाह संपर्क सड़क के सर्वे कार्यों को अंजाम देंगे। अजमेर में अब तक करीब पांच लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। चौबीस हजार से ज्यादा होम आईसोलेटिड हैं जबकि 127 कोरोंटाइन सेंटर में भर्ती है।

तीर्थराज पुष्कर से भी छह स्विट्जरलैंड पर्यटकों के वापसी के समाचार हैं और अब भी 356 विदेशी पर्यटक पुष्कर के विभिन्न होटलों में मौजूद हैं। पुलिस की प्रभावी पहल के चलते अजमेर अब सुरक्षित नजर आ रहा है। पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है। बेवजह घर से निकलने पर 6151 वाहनों को जब्त करके उनसे 10 लाख 22 हजार 300 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रद्रीप ने जनसाधारण से अपील की है कि वे घर से निकलने पर एक छोटी डायरी अपनी जेब में रखे तथा तारीख के अनुसार वे किस किससे मिल रहे हैं। उनके नाम नोट करें ताकि किसी संक्रमित व्यक्ति की स्थिति में उसकी तथा उससे संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान की जा सके।