अहमदाबाद। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि इसने पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में यहां साबरमती आश्रम से 12 मार्च को महात्मा गांधी के ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह संबंधी दांडी यात्रा की 90 वीं सालगिरह के मौके पर निकलने वाली अपनी प्रस्तावित गांधी संदेश यात्रा को कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई मौजूदा स्थिति के मद्देजनर फिलहाल स्थगित रखने का फैसला किया है।
पार्टी प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि अहमदाबाद से दक्षिण गुजरात के दांडी के बीच की 386 किमी की दूरी को 26 दिन में पैदल तय करते हुए छह अप्रैल को समाप्त होने वाली इस यात्रा में देश विदेश के हजारों लोग भाग लेने वाले थे। पार्टी ने लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा तथा कोरोना वायरस से बचाव संबंधी केंद्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश और दुनिया भर में लोग कोरोना वायरस को लेकर भयभीत हैं, पार्टी नेतृत्व ने जिम्मेदारी भरा दृष्टिकोण अपनाते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित रखने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम में हजारों लोग भाग लेने वाले थे और मौजूदा परिदृश्य में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से यह सही नहीं होता।