लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं बागपत में नॉवेल कोरोना वायरस के चार नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में इस रोग से संक्रमितों की सख्या बढ़कर 42 हो गई हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि 11 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को सैंपल की रिपोर्ट जारी हुई है, उसमें चार केस पॉजिटिव पाए गए है। इनमें तीन नोएडा के हैं तथा चौथा बागपत का है। चारों व्यक्ति नोएडा तथा बागपत के अस्पताल में भर्ती हैं।
सूत्रों के अनुसार नोएडा में जिस युवती की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है उसके माता-पिता भी पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और नए मरीज नोएडा में पाए जाने से अब तक वहां कुल 14 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। चौथी रिपोर्ट में पॉजिटिव 32 वर्षीय पुरुष बापगत का है। वह कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा है।
सूत्रो ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 14 लोग नोएडा में पाए गए हैं। वहीं लखनऊ और आगरा में आठ-आठ, गाजियाबाद में तीन, पीलीभीत में दो एवं बागपत,लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली में एक-एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा में जिन तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है,उनकी कोई यात्रा की हिस्ट्री नहीं है।